Surds and Indices Formula – घातांक के नियम

घातांक के सवाल को Surds and Indices Formula यानि घातांक के नियम और सूत्रो से निम्नलिखित 8 सवालों को केवल कुछ ही सेकंड में हल किया गया है –

Surds and Indices Formula

माना a एक परिमेय संख्या है तथा n एक धन पूर्णाक है यदि a का n व मूल एक अपरिमेय राशि हो तो a(1/n) = n√a को घात n की करणी कहा जाता है

उदाहरण :

  1. √9 = (9)1/2 , एक द्वितीय घात की करणी है (क्योकि यहा पर चर की घात शून्य है)
  2. 4√5 = (5)1/4 , एक करणी है जिसकी घात 4 है

घातांक के नियम (Law of Indices) :

  1. am × an = amn
  2. (am) ÷ (an) = a(m – n)
  3. (am)n = amn
  4. (ab)n = (an × an)
  5. (a/b)n = an/bn
  6. a0 = 1

करणी के नियम (Laws of Surds) :

  1. (n√a)n = (a1/n)n = a
  2. n√ab = n√a . n√b
  3. mn√a = mn√a
  4. n√(a/b) = n√a/n√b
  5. (n√a)m = n√am

घातांक के सवाल –

Q1. सरल कीजिए – (1/64)(-2/3)

(1/64)(-2/3) = 1/(1/64)(2/3)

= (64)(2/3)

= (4×4×4)(2/3)

= (4)2

= 16

Q2. (0.00032)0.6 = ?

= (32/100000)(6/10)

= (32/100000)(3/5)

= (2/10)5(3/5)

= (2/10)3

= 8/1000

= 0.008

Q3. [(625)6.25 × (25)2.6 ] / [(625)6.75 × (5)1.2] = ?

= [(54)625/100 × (52)26/10 ] / [(54)675/100 × (51)12/10 ]

= [(5)625/25 × (5)5.2] / [(5)675/25 × (5)1.2]

= [(5)25 + 5.2] / [(5)27 + 1.2]

= (5)30.2 / (5)28.2

= (5)30.2 – 28.2

= (5)2

= 25

Q4. यदि (√3)5 × 92 = 3n × 3√3 हो, तो n का मान ज्ञात कीजिए

(3)5/2 × (3)4 = 3n × 33/2

35/2 + 4 = 3n + 3/2

5/2 + 4 = n + 3/2

n = 5

Q5. सरल कीजिए : (xa / xb)(a2+ab+b2) . (xb / xc)(b2+bc+c2) . (xc / xa)(c2+ca+a2)

= (xa-b)(aa+ab+bb) . (xb-c)(bb+bc+cc) . (xc-a)(cc+ca+aa)

= (x)(aaa – bbb) . (x)(bbb – ccc) . (x)(ccc – aaa)

= (x)aaa – bbb + bbbb – ccc + ccc – aaa

= (x)0

= 1

Q6. √2 तथा 3√3 में से कोन-सा बड़ा है ?

√2 = (2)1/2 और 3√3 = (3)1/3

(21/2)6 = 8 और (31/3)6 = 9 [∵ दोनों की घात 6 = lcm (2,3) लेने पर]

8 < 9 इसलिए √2 < 3√3

Q7. √2, 3√4, 4√6 को आरोही क्रम में लिखिए

(2)1/2 , (4)1/3 , (6)1/4

(21/2)12 , (41/3)12 , (61/4)12 [∵ दोनों की घात 12 = lcm (2,3,4) लेने पर]

(26), (44), (63)

(43), (44), (63) और 64, 256, 216

∴ √2 < 4√6 < 3√4

Q8. यदि 3x – y = 27 तथा 3x + y = 243 हो, तो x का मान ज्ञात कीजिए

3x – y = 27 ⇒ 3x – y = 33

x – y = 3 ………………….. 1

3x + y = 243 ⇒ 3x + y = 35

x + y = 5 ………………….. 2

समीकरण 1 और 2 को हल करने पर

x = 4 और y = 1

Please like and share this with your friends. Thanks.

Previous articleभारत के प्रमुख लोकनृत्य
Next articleत्रिभुज की सर्वांगसमता के नियम